भोपाल मध्य प्रदेश कुर्मी समाज का होली* *मिलन फाग गीत के साथ संपन्न* , बहुत बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित थे। मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला संगठन भोपाल की ओर से हर साल की भांति इस साल भी *होली मिलन समारोह* 11 मार्च को मयूर पार्क नियर जे पी हॉस्पिटल के पास, भोपाल में शाम 4 बजे से आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज के लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल से टीका लगाकर फूलों की होली खेलकर एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विंध्य की पहचान फ़ाग गीत का भी आनंद उठाया गया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एल पी पटेल और राष्ट्रीय महिला कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता एस पटेल ने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दीं और एक दूसरे को गुलाल लगाकर महिलाओं में हर्षोल्लास के साथ होली खेली गई समाज संगठन को एकजुट होकर देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री अरुण कुमार पटेल राष्ट्रीय युवा महासचिव और श्री जी यल पटेल प्रदेश महासचिव ने सभी से स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए धीरे धीरे रंग गुलाल बंद करने की अपील की। श्री नारायण सिंह गौर जिलाध्यक्ष एवं श्री बी एस पटेल जिला महासचिव संगठन की तरफ से सभी का धन्यवाद दिया।
राज कुमार पटेल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी एवं अध्यक्ष कुर्मी पटेल उत्थान विकास समिति भोपाल मध्य प्रदेश