मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
///लोकेशन धामनोद/////
मां नर्मदा महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय निदेशक डॉ मनोज नाहर, निदेशिका श्रीमति रीना नाहर, प्राचार्या डॉ प्रिया त्रिवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। निदेशक डॉ नाहर ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि फेयरवेल जैसे आयोजन विद्यार्थियों में एकता एवं बंधुत्व की भावना का विकास होता है। साथ ही फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन विविधताओं का संग्रह होता है।विभिन्न विषयों का ज्ञान हमे अंततः बेहतर मनुष्य बनाता रहता है। सभी विद्यार्थी अपने जीवन पथ पर आगे बढे रोजगार के लिए नवाचार एवं उद्यमिता को अपनाए एवं इस सफर में अपने मूल्यों और सिद्धांतो को भी बनाए रखे। निदेशिका श्रीमति नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक जगह से विदाई समारोह एक नए सफर की शुरुआत का प्रतीक है।
आप सभी विद्यार्थिगण अपने जीवन के सफर में सफलता के नए आयामों को निरंतर प्राप्त करते रहे। प्राचार्या डॉ प्रिया त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी के जीवन में जागरूक होना और विभिन्न विषयों का ज्ञान प्राप्त करना जीवन की राह निर्धारित करता है। वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के भी पैमाने बदले है जिसमे नवाचार महत्वपूर्ण पहलू है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।इस दौरान विद्यार्थियों को टैग प्रदान किया गए जिनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर साक्षी कुशवाह बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर, मिस्टर फेयरवेल श्याम तलवारे बीकॉम थर्ड ईयर मिस फेयरवेल खुशबू सेन बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर मिस्टर हैंडसम हिमांशु सोलंकी बीसीए थर्ड ईयर मिस गॉर्जियस यशिका पाटीदार बीसीए थर्ड ईयर मिस्टर दबंग ललित वर्मा बीकॉम थर्ड ईयर मिस दबंग पलक काेगे बीए थर्ड ईयर मिस्टर सींसियर रोशन वर्मा बीएससी सीएस थर्ड ईयर मिस सिंसियर आफिया खान बीएससी प्लेन थर्ड ईयर मिस्टर ड्रामेबाज अक्षय ठाकुर बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर मिस ड्रामेबाज निशिका चौहान बीकॉम थर्ड ईयर मिस्टर वेल ड्रेसअप पुष्पराज पाटीदार बीएससी सीड टेक थर्ड ईयर मिस वेल ड्रेसअप नंदनी प्रजापत बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो प्रवीण बैरागी एवं प्रोफेसर अंजली चौहान तथा विद्यार्थी आंचल पंवार बीकॉम सेकंड ईयर तथा आंचल पटेल बीकॉम फर्स्ट ईयर द्वारा किया गया , तथा आभार डॉ राघवेंद्र पाटीदार ने माना कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।