भोपालमध्य प्रदेश

इंदौर से रेंज रोवर कार लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

इंदौर से रेंज रोवर कार लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 17/03/25 को पुलिस कन्ट्रोल रुम इंदौर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति RANGE ROVER कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP 09 ZZ8977 को इंदौर से चोरी कर हरदो तरफ आ रहा है जिसके खण्डवा के रास्ते महाराष्ट्र तरफ निकलने की सूचना है उक्त वाहन की चोरी संबंधी रिपोर्ट थाना पलासिया जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 90/2025 धारा 306 बीएनएस पर दर्ज है।

उक्त चोरी किये गये वाहन की पता तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा आर.डी. प्रजापति के मार्गदर्शन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व मे थाना कोतवाली हरदा, थाना सिविल लाईन एवं थाना छीपाबड से संयुक्त टीमे गठित की गई एवं चोरी किये गये वाहन RANGE ROVER रजिस्ट्रेशन नंबर MP-09-ZZ8977 सफेद रंग को संयुक्त टीमो के प्रयासो से भिरंगी रेल्वे फाटक के पास घेराबंदी कर पकडा गया तथा आरोपी चालक दुर्गेश पिता करण सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुजवाडी हरसूद जिला खण्डवा को अभिरक्षा मे लिया जाकर इंदौर पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने कार में लगे जीपीएस की मदद से वाहन को ट्रेस किया।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन संतोष चौहान, थाना प्रभारी छीपाबड निरीक्षक मुकेश गौंड, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम गौर, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, उप निरी अनिल गुर्जर, उप निरीक्षक जितेन्द्र वैष्णव, प्रआर 259 कमलेश अहिरवार, प्रआर 217 करण साहूं, प्रआर 365 जगदीश पाण्डव, आर 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 233 संजू चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *