भोपालमध्य प्रदेश

उज्जैन जिले की #उपजेल_खाचरोद में सहायक_जेल_अधीक्षक 15000 रु की #रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार.कैदी के साथ मारपीट नहीं करने के एवज में मांगी थी रिश्वत……!!

रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

उज्जैन जिले की #उपजेल_खाचरोद में सहायक_जेल_अधीक्षक 15000 रु की #रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार.कैदी के साथ मारपीट नहीं करने के एवज में मांगी थी रिश्वत……!!

लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रतलाम जिले की सीमा से लगे उज्जैन जिले की खाचरोद उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक आरोपी सुरेन्द्र सिंह राणावत को एक व्यक्ति से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। सहायक जेल अधीक्षक ने व्यक्ति से जेल में बंद उसके पत्नी के भाई के साथ मारपीट नहीं करने तथा मुलाकात सुलभ कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। उसने रिश्वत के रुपये दोपहिया वाहन की डिग्गी में रखवाए थे, जहां से लोकायुक्त टीम ने रुपये जब्त किए।

लोकायुक्त के अनुसार आवेदक जितेंद्र गोमे निवासी उज्जैन ने 31 जुलाई 2025 को लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय जाकर लोकायुक्त एसपी आनंद कुमार यादव को शिकायत की थी कि मेरा साला कनवर सिसौदिया उपजैल खाचरोद में बंद है। सहायक जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणावत मेरी पत्नी के भाई कनवर को नहीं मारने-पीटने और मुलाकात सुलभ कराने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में वह 15 हजार रुपये लेने के लिए सहमत हो गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में बिना हेलमेट नहीं मिला पेट्रोल, लोगों ने दूसरे का हेलमेट लेकर भराया पेट्रोल,कई लोगों को लौटाया

शिकायत पर एसपी यादव के निर्देशन में सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ने की योजना बनाई गई। योजना के तहत लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम टीम खाचरोद पहुंची तथा जेल के पास घेराबंदी की। कुछ समय बाद जितेंद्र जेल परिसर में जाकर 15 हजार रुपये सहायक जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणावत को देने लगा तो उसने पास में खड़े दोपहिया वाहन की डिक्की में रुपये रखवा लिए तथा टीम को इशारा किया। टीम ने मौके पर जाकर सहायक जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणावत को पकड़ कर रुपये जब्त किए। टीम में निरीक्षक हिना डावर, कर्यवाहक प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक श्याम शर्मा, रमेश डावर, उमेश जाटव, आरक्षक नीरज कुमार आदि शामिल रहे।

 

नोटिस देकर छोड़ा

डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी सहायक जेल अधीक्षक राणावत ने पहले जितेंद्र से 30 हजार रुपये की मांग की थी। जितेंद्र के मनुहार करने पर बाद में वह 15 हजार रुपये लेने पर राजी हो गया था। सहायक जेल अधीक्षक राणावत को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उसने दोपहिया वाहन की डिक्की में रुपये रखवाए थे, डिक्की से रुपए जब्त किए गए हैं। राणावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कागजी कार्रवाई के बाद उसे नोटिस देकर छोड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *