सोनम रघुवंशी के बैग में रखी पिस्टल मिली… ”तंत्र क्रिया” का भी चला पता……
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
सोनम रघुवंशी के बैग में रखी पिस्टल मिली… ”तंत्र क्रिया” का भी चला पता……
राजा रघुवंशी हत्याकांड इंदौर का संभवतः पहला ऐसा मामला होगा जिसमें ”ट्विस्ट” खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा..! सोनम-राज के प्रेम संबंधों के बाद अब राजा के बारे में भी गर्लफ्रेंड सहित अन्य खबरें सामने आ रही है, तो पुलिस को अब इस हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत भी हाथ लगे… खबरों के अनुसार, शिलॉन्ग पुलिस को इंडस्ट्री हाउस के पीछे नाले से एक सफेद थैली में रखी पिस्टल बरामद हो चुकी है, जो सोनम के बैग में रखी थी… वहीं, बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से करीब एक लाख रुपए नकदी भी जब्त किए गए… इतना ही नहीं, शिलॉन्ग पुलिस को हवाला एंगल से जुड़े इनपुट तो मिल ही रहे हैं, वहीं तांत्रिक क्रिया से जुड़ी कुछ जानकारियां भी पुलिस को मिलने की बात सामने आ रही है… फिलहाल पुलिस को सोनम के लैपटॉप की तलाश है… पुलिस का मानना है कि लैपटॉप हाथ लगने पर भी कई बातें सामने आ सकती हैं, जिसमें हवाला के लेन-देन सहित अन्य शामिल है… लैपटॉप को गायब करने में भी शिलोम का हाथ बताया जा रहा है… फिलहाल शिलॉन्ग पुलिस शिलोम और बलवीर को इंदौर में ही रखकर जांच करेगी… इधर, इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि लोकेन्द्र, बलवीर और शिलोम से शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ जारी है और शिलॉन्ग पुलिस द्वारा अब तक इंदौर पुलिस को पूछताछ के संबंध में कोई जानकारी साझा भी नहीं की… फिलहाल आरोपी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस की निगरानी में हैं..!
*नार्को टेस्ट की मांग खारिज…*
इधर, राजा रघुवंशी का परिवार लगातार नार्को टेस्ट की मांग करता आ रहा है…. इस बारे में पूर्व खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने साफ इनकार कर दिया है… सईम का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित भी है और इसके परिणाम भी अदालत में मान्य नहीं होते..!
*दोस्त बोले – तंत्र क्रियाओं पर विश्वास करती थी सोनम…*
इधर, मेघालत पुलिस ने जब सोनम के दोस्तों से चर्चा की तो यह बात सामने आई कि सोनम तंत्र क्रियाओं पर विश्वास रखती थी… वहीं पुलिस को सोनम से संबंधित जो चैट मिले उसमें भी कुछ चैट्स से तंत्र क्रियाओं की ओर इशारा हो रहा है… इधर, पुलिस अब इस एंगल से भी सोनम और राज से सख्ती से पूछताछ करेगी..!