भोपालमध्य प्रदेश
संघर्ष उस नन्हे बीज से सीखिये,जो ज़मीन में दफ़्न होकर भी लड़ाई लड़ता है…,और तब तक लड़ता है,जब तक धरती का सीना चीर कर अपने अस्तित्व को साबित नहीं कर देता.
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
संघर्ष उस नन्हे बीज से सीखिये,जो ज़मीन में दफ़्न होकर भी लड़ाई लड़ता है…,और तब तक लड़ता है,जब तक धरती का सीना चीर कर अपने अस्तित्व को साबित नहीं कर देता…!!*
*म.प्र.माझीआदिवासी पंचायती समाज उज्जैन के तत्वाधान में दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को निषाद राज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा साथ ही अन्य कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले एवं अन्य प्रतिभाओं व खेल कूद में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा*.
*सभी सामाजिक बंधुओ सेअपील है कि अपने प्रतिभावान बच्चों के नाम व मार्कशीट अनिवार्य रूप से भेजें*
*संपर्क सूत्र अध्यक्ष राकेश वर्मा 9826362513*
*खेमचंद जी रायकवार 9754698772*
*रामचरण जी रायकवार* *735425275*