
कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी की बड़ी कार्यवाही,तीन तीन हजार के दो ईनामी बदमाश, कटटा कारतूस के साथ गिरफ्तार*
छतरपुर/कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी की बड़ी कार्यवाही,तीन तीन हजार के दो ईनामी बदमाश, कटटा कारतूस के साथ गिरफ्तार,DIG ललित शाक्यवार और SP अनित सांघी के निर्देश पर चल रही फारारियो की धड़पकड़,फरार वारंटी रवि उर्फ छोटू श्रीवास पिता सरमन लाल निवासी अमर गार्डन के पास, शुभ शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा निवासी नौगाँव रोड, को गिरफ़्तार कर न्यायालय में किया पेश,
कट्टा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार*
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भूपेन्द्र यादव पिता रामसेवक यादव 22 साल, निवासी असाटी मोहल्ला को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,जिसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कटटा, एक 12 का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है,
कार्यवाही में इनकी रही अहिम भूमिका*
कोतवाली टीआई अरविन्द दांगी,उप निरी. रवि उपाध्याय, उप निरी. छत्रपाल सिंह,प्र.आर. 809 रविकांत, आर. 413 रूपेश सूत्रकार एवं आर. 217 प्रकाश आर अजय मिश्रा की अहम भूमिका रही