विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम
*पुलिस बल निवाड़ी द्वारा नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम निवाड़ी परिसर में किया पौधारोपण*
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में आज दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष में जिला निवाड़ी में स्थित नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस कंट्रोल रूम निवाड़ी परिसर में पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण में जिले के पुलिस बल के साथ-साथ पत्रकार साथियों ने भी परिसर में पौधारोपण किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन कार्यालय एवं कंट्रोल रूम परिसर का निरीक्षण किया एवं विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित कर पर्यावरण बचाने हेतु पौधे रोपित करने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों से बात करते हुए बताया गया कि प्रकृति और मानव के बीच संतुलन बनाकर ही हम एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। हमें हर दिन को “पर्यावरण दिवस” मानते हुए प्रकृति के संरक्षण की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए इसके तारतम्य में नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम परिसर में पौधे रोपित किए गए हैं।
पौधा रोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी की गरिमामयी उपस्थित के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी श्री मनमोहन सिंह बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर अतुल सोनी, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार साहू एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का संपूर्ण बल उपस्थित रहा जिन्होंने कार्यालय परिसर में पौधेरोपित किये ।