नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान
रायसेन से उपेन्द्र गौतम की रिपोर्ट
नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान
बेगमगंज,
कहने को तो तहसील में विकास के बहुत कार्य हुए हैं और सड़कों का जाल बिछाया गया है लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आज भी ऊंचे रिपटों अथवा पुलियों की जरूरत है बारिश के मौसम में ऐसे झोरो जिन्हें छोटा नाला भी कहते हैं में अधिक पानी का बहाव होने के कारण कई घटनाएं सामने आ जाती हैं।
ताजा मामला खामखेड़ा खिरेटी के बीच सामने आया जहां स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस जा रहा ऑटो पानी का तेज बहाव होने के कारण बह गया चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली यदि ऑटो में स्कूली छात्र छात्राएं होते तो गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। आपको बता दें कि
महुआखेडा कला निवासी सुरेंद्र पिता जीवनलाल जो की स्कूली बच्चों को अपने तीन पहिया आटो से खिरेटी से बेगमगंज स्कूल लाने ले जाने का कार्य करता है शुक्रवार को खिरेटी खामखेड़ा के पास बारिश अधिक होने के कारण छोटे नाले में तेज बहाब में ऑटो नहीं निकल पाया और बह गया यह तो अच्छा रहा चालक ऑटो से कूद कर पार लग गया। ऑटो में स्कूली बच्चे उसे समय नहीं थे
उल्लेखनीय की जिस जगह नाले का तेज बहाव आता है वहां पर किसी तरीके का रिपटा या पुलिया नहीं होने से चालक अंदाज नहीं लगा पाया कि सड़क पर कितना पानी है। और घटना घटित हो गई।
फोटो तेज बहाव में बहा ऑटो