सर्किल जेल में कैदियों को बहनो ने बांधी राखी, अपराध न करने का लिया वचन
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट
सर्किल जेल में कैदियों को बहनो ने बांधी राखी, अपराध न करने का लिया वचन
सुबह से ही सर्किल जेल के बाहर बन्दियों की बहनो का हुजूम लगना शुरू हो गया। रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर जेल में बंद करीब 4 सैंकड़ा कैदियों को राखी बांधने के लिए बहने एकत्रित हुईं जिन्हें बारी बारी से जेल के अंदर कैदी भाइयो से मुलाकात करवा कर जेल प्रबन्धन ने राखी बंधवाई। जेल प्रबन्धन द्वारा थाली में रोरी, हल्दी चावल रख कर भाइयो को तिलक करने की व्यवस्था की गई थी। इस पवित्र त्योहार पर बहनो ने भी बन्दी भाइयो को राखी बान्ध कर भविष्य में अपराध न करने का वचन भी लिया। वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि हर बार की तरह शासन से प्राप्त निर्देशो के तहत बहनो को कैदी भाइयो को राखी बांधने की व्यवस्था की गई थी और सुबह साढ़े 9 बजे से ढाई बजे तक का समय इसके लिए निर्धारित था।
रमेश चन्द्र आर्य (जेल अधीक्षक, सर्किल जेल, शिवपुरी)
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट