Uncategorized
बगैर हेलमेट चलाए जा रहे टू व्हीलर बहनों का चेकिंग के दौरान किया एडिशनल एसपी ने चालान
छतरपुर से गणेश रैकवार की रिपोर्ट
*दो पहिया वाहन चालक ध्यान दें बिना हेलमेट के ना चले वाहन,चेकिंग के दौरान 36बाहनो पर चालानी कार्यवाही*
*नाबालिक बच्चे एवं बिना हेलमेट वालों पर कसा जाएगा एवं ई-रिक्शा तीन पहिया सवारी ऑटो चालकों में मचा हड़कंप*
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार के आदेश अनुसार यातायात प्रभारी शारदा यादव एवं बमीठा थाना प्रभारी परशुराम डाबर के द्वारा आज हाईवे रोड 39 गंज के आगे नाबालिक बच्चे एवं बिना हेलमेट के चला रहे वाहन साथ ही तीन पहिया ऑटो रिक्शा बाहनो की चेकिंग की गई जिसमे यातायात के नियमो का उल्लंघन करते हुए 36 वाहन पर चालानी कार्रवाई की गई और 17000 रुपए वसूल कर शासन के खाते में जमा किए गए जिससे क्षेत्र के वाहन चालकों में मचा हड़कंप