देवास मध्य प्रदेश में 2500 किलो चावल से बनेगा अभिनेता समाजसेवी सोनू सूद का पोस्टर
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*देवास में 2500 किलो चावल से बनेगा अभिनेता सोनू सूद का पोट्रेट*f
कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आए बालीवुड अभिनेता सोनू सूद के पूरे देश में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। उनकी अदाकारी के साथ ही कोरोना के दौरान व वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की लोग खुले मन से सराहना करते हैं।
इसी कड़ी में देवास की एक सामाजिक संस्था हैल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसायटी भी कोरोना योद्धा सोनू सूद के सेवा कार्यों को समर्पित करते हुए उनका एक विशालकाय पोट्रेट देवास में बनाने जा रही है।
सोसायटी अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय ने बताया कि भोपाल चौराहा स्थित स्व. तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संस्था द्वारा सोनू सूद का पोट्रेट तैयार किया जाएगा। यह पोट्रेट 2500 किलो चावल से बनाया जाएगा।
पोट्रेट ढाई बीघा जमीन में तैयार किया जाएगा, जिसमें 135 बाय 180 फीट में ब्लैक बैकग्राउंड पर चावल से चित्र उकेरा जाएगा। इसकी तैयारी कलाकार व संस्था सदस्य भावेश नामदेव के नेतृत्व में 7 अप्रैल से शुरु कर दी गई है। इस कार्य में संस्था के 20 सदस्य लगे हुए हैं। नईदुनिया डॉट कॉम के अनुसार पोट्रेट 9 अप्रैल को सुबह बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे लोग देख सकेंगे। पोट्रेट बनाने के लिए चावल शहरवासियों से ही दान स्वरूप प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम पश्चात चावल को शहर की विभिन्न गरीब बस्तियों में वितरित कर दिया जाएगा। 9 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे अभिनेता सोनू सूद भी लाइव इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे और चर्चा करेंगे। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रयास के लिए हम विश्व रिकार्ड के लिए भी दावा प्रस्तुत करेंगे।