Uncategorized

लोकआयुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियां के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति कुंतल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों 1 दासताखेड़ी से

धतुरिया पोस्ट बुलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर  *व्यवसाय- समिति प्रबंधक   *आरोपी - आर सी जरिया सहायक रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी     

*लोकायुक्त उज्जैन की बड़ी कार्यवाई*

*नाम आवेदक- हरीदास वैष्णव

*पता-* ग्राम धतुरिया पोस्ट बुलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर

*व्यवसाय- समिति प्रबंधक

  1.  *आरोपी – आर सी जरिया सहायक रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी   

*ट्रेप दिनांक -02.05.2024

*ट्रेप रिश्वत राशि* – 1,15,000/-

*घटना स्थल* – उपायुक्त कार्यालय कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर

*कार्य का विवरण* कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियां के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति कुंतल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों 1 दासताखेड़ी से 50000 ,2. गोदना समिति से16000, 3. केवड़ा खेड़ी समिति से 21000,4. मंगलाज समिति से 9000, 5. नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000/- रिश्वत की लेते हुए Trap किए गए हैं

*ट्रेपकर्ता अधिकारी* उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक

*ट्रेप दल के सदस्य* – उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान , इसरार,लोकेश, शिवकुमार शर्मा रमेश डाबर , श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *