Uncategorized

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस 2024 फतह करने के लिए की तैयारियां शुरू जाने कितने कटेंगे दोनों दलों में टिकट

टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश  इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर मध्यप्रदेश में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। किसको टिकट मिलेगा, किसका कटेगा इसको लेकर पार्टी में अंदरूनी सर्वे कराया जा रहा है। भाजपा (BJP) द्वारा कराए गए सर्वे में मौजूदा 40 विधायकों को फिसड्डी बताया गया है, जिनका टिकट कटना लगभग तय है, जबकि 87 विधायकों के कामकाज की स्थिति बेहतर बताई गई है।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) के 109 विधायक थे, लेकिन सिंधिया के बागी होने और उनके समर्थक विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद विधायकों की संख्या 127 हो गई है, जिनका पार्टी ने अंदरूनी सर्वे कराया है। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 55 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे थे। इस बार 40 विधायकों की स्थिति खराब होने और इनका टिकट कटने के साथ ही वे विधानसभा क्षेत्र, जहां कांग्रेस के विधायक हैं और भाजपा उम्मीदवार काफी अंतर से हारे थे, को भी इस बार भाजपा मौका नहीं देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *