Uncategorized
श्री राम के बाल सखा निषादराज जी की जयंती पर माझी समाज ने सैकड़ों दीप जलाकर मतदान जागरूकता को लेकर समाज बंधुओ को शपथ दिलाई
*श्री राम के बाल सखा निषादराज जी की जयंती पर माझी समाज ने सैकड़ों दीप जलाकर मतदान जागरूकता को लेकर समाज बंधुओ को शपथ दिलाई*
उज्जैन।श्री राम के बाल सखा महाराज गुहराज निषाद राज जयंती के शुभ अवसर पर उज्जैन माझी आदिवासी पंचायती समाज धर्मशाला पर सैकड़ों दीप जलाकर मतदान जागरूकता को लेकर सभी समाज बंधुओ को शपथ दिलाई एव महा प्रसादी, साबूदाने की फलाहारी खीर वितरित कर हर्षोल्लास के साथ निषाद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, खेमचंद रायकवार, गोपाल रायकवार, सोमेश रायकवार, रामचंद्र रायकवार, चिंतामन रायकवार, राजू मैकेनिक, बालमुकुंद बाथम मयंक माझी, राज वर्मा, जयंत रायकवार, श्रीमती मीना रायकवार श्रीमती वैजयंती रायकवार श्रीमती आशा रायकवर मोहन बाथम, श्रीकांत रायकवार, आदि समाज जन उपस्थित थे