Uncategorized
विश्वजीत चक्रवर्ती बने ADPO, शिवपुरी का नाम किया रोशन, पिता MP पुलिस में ASI
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट
विश्वजीत चक्रवर्ती बने ADPO, शिवपुरी का नाम किया रोशन, पिता MP पुलिस में ASI
शिवपुरी: शिवपुरी के नवाब साहब रोड पर रहने वाले विश्वजीत चक्रवर्ती पुत्र श्री वृंदावन लाल चक्रवर्ती ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी में अपना चयन किया है. आपको बता दें कि लगातार लंबे समय से शिवपुरी और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. 2024 में अब उन्होंने सफलता हासिल की है. विश्वजीत चक्रवर्ती का मध्य प्रदेश की सूची में 42वां स्थान है. विश्वजीत चक्रवर्ती के पिता मध्य प्रदेश पुलिस में ASI के पद पर पदस्थ हैं. वहीँ बड़े भाई विशाल चक्रवर्ती डॉक्टर हैं.
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट