प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में दूसरी बार बड़ी चूक
कर्नाटक रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ घुसा बीच में युवक
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान वह जगह-जगह पर रोड शो और सभाएं कर रहे हैं. शनिवार को पीएम मोदी कर्नाटक के दावणगेरे में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की. इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ दिखाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. और उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. कुछ देर बाद उनका काफिला जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ता है तो एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीधा उनकी तरफ भागने की कोशिश कर करता है. वह पीएम की तरफ भागते हुए मोदी जी मोदी जी बोल रहा है.
युवक को पीएम मोदी के काफिले की तरफ जाता देख वहां मौजूद सभी सुरक्षा कर्मी एक्शन में आते हैं और आरोपी शख्स को तुरंत पकड़कर दूर ले जाया जाता है. इसके बाद पुलिस का एक अधिकारी उस युवक को पुलिस के दूसरे अधिकारियों को सौंप देता है. लेकिन इन सब के बीच पीएम मोदी अपना रोड शो जारी रखते हैं. और सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ दिखाते हुए अभिवादन स्वीकार करते हैं.