Uncategorized
गुजरी गणेश घाट में फिर हुआ हादसा मध्य प्रदेश के धार जिले में
सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
घाट पर खड़ी क्रेन भी भारी वाहनों को हटाने मे नाकामियाब क्रेन चोटी पड़ जाती है।
4 ट्रैक्टरों से टैंकर को खीच कर साइड किया। तब रोड चालु हो पाया। क़रीब एक घंटे तक रोड जाम।।
राऊ खलघाट फोरलेन स्थित गणपति घाट पर आज सुबह 7:00 बजे के करीब भरा हुआ कैप्सूल टैंकर घाट चढ़ते समय क्लच फेल होने से तिरछा होकर खड़ा हो गया जिससे चढ़ाई वाली लेन पूरी तरह से बंद हो गई तुरंत ही क्रेन वा 4 ट्रेक्टर से टैंकर को खीच कर साइड कर रोड चालू कर दिया गया है गनीमत रही पिछे चलने वाले वाहन को कोई छती नही पहुंची। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है क्रेन से टैंकर नही हटा तो 4 ट्रैक्टर से टैंकर को हटाने में करीब 1 घंटे की मशक्कत करना पड़ी उस समय तक रोड पर जाम की स्थिति बन गई टैंकर को साइड से करने के बाद धीरे-धीरे जाम खुल गया है।