Uncategorized
सामाजिक जनचेतना महारैली का आयोजन केवट आर्मी महासंगठन के द्वारा
महेश चंद केवट की रिपोर्ट
5 अप्रैल को भगवान निषादराज जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक जनचेतना महारैली का आयोजन जिला झांसी में ।
निसामाजिक वाड़ी/. केवट आर्मी सामाजिक संगठन के निवाड़ी जिला अध्यक्ष महेश चंद केवट ने प्रेस विज्ञप्ति को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल 2023 को भगवान ने निषादराज जयंती के शुभ अवसर पर बाइक महारैली का आयोजन स्थान श्री श्री 1008 महावीर रैकवार समाज मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर जिला झांसी से प्रारंभ होगी। जिसमें समाज बंधुओं से अपील की जाती है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।