भोपालमध्य प्रदेश
धामनोद पुलिस के द्वारा आने वाले मकर संक्रांति त्यौहार के चलते प्रतिबंधित चाइनीस धागे मान्जा की क्षेत्र में त्वरित सर्चिंग कार्रवाई जारी
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
धामनोद पुलिस के द्वारा आने वाले मकर संक्रांति त्यौहार के चलते प्रतिबंधित चाइनीस धागे मान्जा की क्षेत्र में त्वरित सर्चिंग कार्रवाई जारी*
लोकेशन। धामनोद- श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा चीनी धागे की रोकथाम तथा पाबंदी के लिए निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है जिसके चलते धामनोद थाना प्रभारी श्री संतोष दूधी के द्वारा धामनोद नगर में हर संभावित स्थानों पर पुलिस की सर्चिंग पार्टी लगाकर दुकानों पर चीनी धागे की चेकिंग की जा रही है तथा दुकानदारों को समझाइस भी दी जा रही है कि प्रतिबंधित धागे का विक्रय करने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।