कुआं और बावड़ी जल स्रोतों पर अवैध निर्माण किया है तो मुंडेर बनाकर करें पक्का निर्माण कर सुरक्षित करें नगर निगम को दिए निर्देश
रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट
इन्दौर मध्य प्रदेश *महापौर ने बैठक में दिए निर्देश श्री पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आज सिटी बस कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें इंदौर नगर पालिक निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले जल स्त्रोतों (कुओं-बावड़ियों) को यदि ढँका गया है, उन पर अवैध निर्माण किया गया है, या फिर इन स्त्रोतों पर कोई सार्वजनिक गतिविधि सम्पन्न होती है, जिनसे कि जानमाल को खतरा उत्पन्न होता हो, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर इन्हें जाली लगाकर, मुंडेर निर्मित कर सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया। साथ इन जल स्त्रोतों पर होने वाले अतिक्रमण को अत्यंत गम्भीरता एवं सख्ती से हटाने के निर्देश दिए विभिन्न चरण में चलने वाले इस अभियान में अगले चरण में जर्जर मकानों एवं भवनों को, जिनसे दुर्घटना होने की संभावना हो, उन्हें भी चिन्हांकित कर सख्ती से हटाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु गंभीर एवं कठोर कार्रवाही नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से कल से ही प्रारम्भ की जाएगी।वहीं नागरिकों की सुरक्षा हेतु तत्काल प्रभाव से इन विषयों के संबंध में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए