भोपालमध्य प्रदेश
नवागत सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के आते ही होटल ढाबों पर बड़ी कार्यवाही
एम जी सरबर की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग भोपाल..
*नवागत सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के आते ही होटल ढाबों पर बड़ी कार्यवाही*
*आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में बनी 2 टीम*
*देर रात्रि तक रायसेन रोड क्षेत्र एवं बैरागढ़ क्षेत्र के होटल, ढाबों पर दबिश दी गई*
*आचमन ढाबा,समायरा रेस्टोरेंट,सम्राट रेस्टोरेंट,बनारसी ढाबा,लक्स रेस्टोरेंट,शिवहरे ढाबा,किंग्स ढाबा,श्रीहरि ढाबा,बिग डैडी आदि दविश दी*
*अवैध रूप से ढाबों व होटलों पर मदिरा पान करने वालो पर कार्यवाही*
*शनिवार को कुल 57 प्रकरण पंजीबद किए*