मध्य प्रदेशभोपाल
क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के घर पहुँचे मंत्री श्री सिलावट
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के घर पहुँचे मंत्री श्री सिलावट*
इंदौर 07 जून 2024
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज क्रिकेटर श्री वेंकटेश अय्यर तथा उनके परिजनों से इंदौर स्थित आवास पर जाकर भेंट की। मंत्री श्री सिलावट ने वेंकटेश के विवाह की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई देते हुए परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री राजू चौहान भी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिलावट ने वेंकटेश अय्यर के खेल की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में वे हिंदुस्तान के लिए और उपलब्धि हासिल करेंगे। श्री सिलावट ने कहा कि श्री वेंकटेश के कारण इंदौर का खेल जगत में मान सम्मान बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि श्री वेंकटेश ने हाल ही में आईपीएल के फाइनल मैच में अर्धशतक लगाया था और उनकी टीम विजयी रही थी।