Uncategorizedभोपालमध्य प्रदेश

एनएचआरसीसीबी ने सूर्य प्रताप पटेल को शहडोल का जिला मीडिया ऑफिसर नियुक्त किया

एनएचआरसीसीबी ने सूर्य प्रताप पटेल को शहडोल का जिला मीडिया ऑफिसर नियुक्त किया

शहडोल। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCB) ने शहडोल जिले के लिए नई नियुक्ति जारी की है। ब्यूरो ने ग्राम बराछ (थाना ब्यौहारी) निवासी सूर्य प्रताप पटेल को जिला मीडिया ऑफिसर पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

ब्यूरो के जिला उपाध्यक्ष डी.पी. पटेल की अनुशंसा और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अभिनव सक्सेना की सहमति पर यह आदेश जारी किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार ने औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी किया।

कम उम्र में जिम्मेदारी

सूर्य प्रताप पटेल ने कम उम्र में यह पद हासिल किया है। संगठन का कहना है कि पटेल की कार्यशैली, सामाजिक सक्रियता और जनहित के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह दायित्व दिया गया है।

मानवाधिकार जागरूकता पर करेंगे काम

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Reg. 0483/2017), जो नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है, मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत देशभर में जागरूकता और संरक्षण कार्य करता है। ब्यूरो को उम्मीद है कि पटेल जिले में मानवाधिकार जागरूकता को और मजबूत करेंगे।

संगठन में स्वागत

नियुक्ति के बाद पटेल ने कहा कि वे ब्यूरो के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करेंगे और संगठन द्वारा दिए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *