मध्य प्रदेशभोपाल
श्री दादाजी धूनी वाले दरबार श्यामला हल भोपाल में श्री दादाजी दरबार खंडवा की परंपरा के अनुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया
एम जी सरबर की रिपोर्ट
श्री दादाजी धूनी वाले दरबार श्यामला हल भोपाल में श्री दादाजी दरबार खंडवा की परंपरा के अनुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव वृक्षारोपण निशान पूजन केशव विनय का पाठ गुरु पूजन गुरु दीक्षा भंडारे का आयोजन श्री दादाजी धूनी वाले दरबार के साधन संत दादा भाई के सानिध्य में मनाया गया इस अवसर पर प्रदेश और देश से दादाजी भक्त परिवार व सनातन धर्म आलम भी पहुंचकर गुरु पूजन किया और भंडारे का प्रसाद प्राप्त