देशी रिवाल्वर सहित चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार
नटेरन से सोनू रैकवार की रिपोर्ट
** नटेरन पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटरसाईकिल व एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) सहित 03 आरोपी गिरफ्तार **
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव व एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन मे चोरी / लूट, अवैध हथियार, जिलाबदर बदमाशो के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत थाना नटेरन पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटरसाईकिल व एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) सहित 03 आरोपी गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। थाना नटेरन पुलिस को दिनांक 08.10.23 को सूचना प्राप्त हुई कि कागपुर तरफ से थाने का निगरानी बदमाश कृष्णगोपाल जाटव एक व्यक्ति के साथ चोरी की मोटरसाईकिल से मियांखेडी तरफ आ रहा है। नटेरन पुलिस द्वारा कार्यवाही कर कृष्णगोपाल व एक अन्य व्यक्ति विनोद कुशवाह को चोरी की मो.सा. सहित पकड़ा चैक करने पर कृष्णगोपाल के कमर में पेट के अंदर से एक देशी रिवाल्वर ( कट्टा) व 01 जिन्दा राउन्ड मिला वाद आरोपियों से पूछताछ की गई आरोपियों द्वारा एक अन्य मो.सा. वासोदा से चोरी करना बताया जो इस्लाम नगर ववचिया के यूनिस खां उर्फ ऊनी को वैचना बताया वाद नटेरन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर यूनिस उर्फ ऊनी पिता रहीम खां उम्र 25 साल इस्लाम नगर ववचिया को मय चोरी मोटरसाईकिल सहित धर दबोचा। दोनो मो.स. व एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) मय 01 जिन्दा राउन्ड जप्त किये व उक्त तीनो आरोपी कृष्णगोपाल जाटव निवासी कागपुर, विनोद कुशवाह निवासी उदयपुर, यूनिस उर्फ ऊनी निवासी इस्लामनगर ववचिया गिरफ्तार कर न्यायाल गंजवासोदा पेशकिया गया। • जप्त संपत्ती – 02 मोटरसाईकल स्टार सिटी व पेशन प्रो एवं एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) मय 01 जिन्दा राउन्ड
• गिरफ्तार आरोपी- 1. कृष्णगोपाल पिता हरिराम जाटव उम्र 22 साल निवासी कागपुर 2. विनोद पिता हरिकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी उदयपुर 3. यूनिस उर्फ ऊनी पिता रहीम खां उम्र 25 साल नि इस्लामनगर ववचिया
• मुख्य भूमिका थाना नटेरन टीम –थाना प्रभारी निरी सुदामा सिंह ठाकुर, सउनि प्रहलादसिंह, प्रआर. 742 सुनील वघेल, आरक्षक 217 दिलीप शर्मा, आरक्षक 611 दीपक पाल, आरक्षक 1009 सत्यवीर मीना, आरक्षक 229 धर्मेन्द्र चौहान, आरक्षक 1029 नवदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
मनोज मिश्रा
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजवासोदा विदि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव व एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन मे चोरी / लूट, अवैध हथियार, जिलाबदर बदमाशो के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत थाना नटेरन पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटरसाईकिल व एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) सहित 03 आरोपी गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। थाना नटेरन पुलिस को दिनांक 08.10.23 को सूचना प्राप्त हुई कि कागपुर तरफ से थाने का निगरानी बदमाश कृष्णगोपाल जाटव एक व्यक्ति के साथ चोरी की मोटरसाईकिल से मियांखेडी तरफ आ रहा है। नटेरन पुलिस द्वारा कार्यवाही कर कृष्णगोपाल व एक अन्य व्यक्ति विनोद कुशवाह को चोरी की मो.सा. सहित पकड़ा चैक करने पर कृष्णगोपाल के कमर में पेट के अंदर से एक देशी रिवाल्वर ( कट्टा) व 01 जिन्दा राउन्ड मिला वाद आरोपियों से पूछताछ की गई आरोपियों द्वारा एक अन्य मो.सा. वासोदा से चोरी करना बताया जो इस्लाम नगर ववचिया के यूनिस खां उर्फ ऊनी को वैचना बताया वाद नटेरन पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर यूनिस उर्फ ऊनी पिता रहीम खां उम्र 25 साल इस्लाम नगर ववचिया को मय चोरी मोटरसाईकिल सहित धर दबोचा। दोनो मो.स. व एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) मय 01 जिन्दा राउन्ड जप्त किये व उक्त तीनो आरोपी कृष्णगोपाल जाटव निवासी कागपुर, विनोद कुशवाह निवासी उदयपुर, यूनिस उर्फ ऊनी निवासी इस्लामनगर ववचिया गिरफ्तार कर न्यायाल गंजवासोदा पेशकिया गया। • जप्त संपत्ती – 02 मोटरसाईकल स्टार सिटी व पेशन प्रो एवं एक देशी रिवाल्वर (कट्टा) मय 01 जिन्दा राउन्ड
• गिरफ्तार आरोपी- 1. कृष्णगोपाल पिता हरिराम जाटव उम्र 22 साल निवासी कागपुर 2. विनोद पिता हरिकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी उदयपुर 3. यूनिस उर्फ ऊनी पिता रहीम खां उम्र 25 साल नि इस्लामनगर ववचिया
• मुख्य भूमिका थाना नटेरन टीम –थाना प्रभारी निरी सुदामा सिंह ठाकुर, सउनि प्रहलादसिंह, प्रआर. 742 सुनील वघेल, आरक्षक 217 दिलीप शर्मा, आरक्षक 611 दीपक पाल, आरक्षक 1009 सत्यवीर मीना, आरक्षक 229 धर्मेन्द्र चौहान, आरक्षक 1029 नवदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
मनोज मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजवासोदा विदिशा