भोपाल – शातिर वाहन चोर गिरोह चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे।
गिरोह के 4 सदस्यों समेत 1 खरीददार गिरफ्तार।
आरोपियों से चोरी की 17 दो पहिया वाहन जप्त।
भीड़भाड़ वाले इलाके और पार्किंग से चुराते थे वाहन।
भोपाल रायसेन होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले में जाकर करते थे चोरी।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई चोरी के मामले दर्ज।
गिरफ्तार आरोपी और खरीददार सभी रायसेन जिले के रहने वाले।