नदी में अज्ञात लाश की हुई पहचान,मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
बेगमगंज,
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव राजाधार पड़रिया से है जहां सुबह दुधई नदी के घाट पर उतराती हुई एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना ग्राम वासियों द्वारा सुल्तानगंज पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और अज्ञात व्यक्ति की लाश को नदी में से निकाल कर मृतक की शिनाख्त में जुट गई थी। पुलिस ने मृतक की फोटो मोबाइल से खींची और आसपास के गांव में जाकर मृतक युवक की फोटो दिखाई। जिस पर गांव सुनेटी में खेमचंद सिलावट ने मृतक की पहचान अपने भाई दीपक सिलावट के रूप में की। मृतक का चेहरा और सीना जल जीवों द्वारा नोच कर जख्म बना दिए थे। मृतक के भाई खेमचंद सिलावट ने संदिग्ध परिस्थिति में आपने भाई का शव नदी में मिलने पर हत्या की आशंका जताई उसका कहना है कि उसका भाई रात में 9 बजे खाना खाकर सो गया था फिर नदी पर कैसे पहुंच गया कुछ पता नहीं।
वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद युवक की मौत का खुलासा हो सकेगा।
घटना के संबंध में विवेचना अधिकारी सुरेश तांडेलकर का कहना है कि मृतक के चेहरे और सीने पर घाव मिले हैं पीएम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि मामला क्या है।
फोटो नदी में मिला शव