भोपालमध्य प्रदेश

*महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही*

सोभाग प्रजापती की रिपोर्ट

*महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही*

*आवदेक* श्री विजय बारिया पिता श्री जालम बारिया, उम्र 21 वर्ष चौकीदार शासकीय महाविद्यालय कानवन जिला धार

*आरोपी* डॉ मंजू पाटीदार पति सुनील पाटीदार उम्र 42 वर्ष पद सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय कानवन जिला धार

*रिश्वत राशि-* 9,000/- रू.

*विवरण* :- आवेदक का सितंबर से दिसंबर 2024 तक 4 महीने का वेतन निकाल देने के लिए आरोपिया द्वारा ₹13,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनाँक 26.02.2025 को श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 01.03.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक 01.03.2025 आवेदक से 9,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेपदल- उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक श्रीमति रेणुका अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आरक्षक शैलेंद्र बघेल, आरक्षक आदित्य भदौरिया , महिला आरक्षक श्रीमती सोनम चतुर्वेदी, चालक श्री शेर सिंह ठाकुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *