अजब गजब

घर लौटे देश के रियल हीरो

देश कि राजधानी के इंदिरा गाँधी अंतरराष्टीय हवाई अडडे पर जब देश के रियल हीरो ओलम्पिक पदक विजेता उतरे तो वहा पर मोजूद जन सेलाब ने भारत माता कि जय ,,बन्दे मातरम् ,,व जय हिन्द जेसे नारे लगाना शुरु कर दिए ये नारे उन्होंने और किसी के लिए नहीं बल्कि देश रियल हेरोस के स्वागत सम्मान में लगाय इतिहास रचने वाले भारतीय हीरो के स्वागत में उनके घर परिवार के साथ साथ इतनी भारी मात्रा में लोग इकत्रित हुए और पदक विजेता खिलाडियों के स्वागत सम्मान में सभी ने नारे लगा कर उनका हौशला भी बढाया हलाकि इस दोरान अफरातफरी में कोरोना गाइडलाइन्स कि धज्जीया भी उडती नजर आई इसके बाद केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व खेल मंत्री व कानून मंत्री किरण रिजिजू ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया

स्वर्ण पदक विजेता भाला भेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ,रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया , कांस्य पदक विजेता  पहलवान बजरंग पूनिया , कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लबलीना बोरगोहाई , कांस्य पदक विजेता पुरुष होकी टीम और चोथे न पर रही महिला होकी टीम के बांकी सभी एथलीटो का स्वागत सम्मान किया गया

भारत ने टोक्यो ओलम्पिक में सात पदक जीत कर अव तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है

24x7livekhabar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *