Uncategorizedअजब गजबभोपालमध्य प्रदेश

किराए के नाम पर ठगी, लगभग 60 लाख मूल्य की गाड़ी भोपाल के सातीर ठग राजस्थान कोटा से किराए के नाम पर लेभागे

  •  राजस्थान कोटा की टूर और ट्रैवल एजेंसी के संचालक पंकज महावर से थार इनोवा क्रिस्टा मारुति बलेनो गाड़ी शादी में किराए पर चलने के नाम पर भोपाल के शातिर ठग समीर उद्दीन पिता मोइनुद्दीन निवासी मोतीलाल नगर करोद भोपाल, अयान खान पुत्र इमरान खान बैरसिया रोड आरिफ नगर भोपाल निवासी, दिनांक 16/05/2025 महिंद्रा थार RJ20TA4341 एवं दिनांक 22/05/2025 मारुति बलेनोRJ20TA3842 एवं 31/05/2025इनोवा क्रिस्टाRJ20UB5095 इन गाड़ियों को दिनांक 2 तारीख को वापस करने की बोला था लेकिन आज दिनांक तक गाड़ी वापस नहीं की गई है और गाड़ी का जीपीएस भी बंद कर दिया गया है जब कंपनी के संचालक ने  समीर और अयान को फोन लगाया संपर्क किया तो मोबाइल नंबर भी बंद जा रहे हैं परेशान मोटर मालिक अपनी गाड़ियों को जीपीएस पर ट्रैक किया तो लोकेशन भोपाल बता रही थी बाद में जीपीएस भी बंद कर दिया गया पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि उक्त सातीर ठगों को जल्द गिरफ्तार कर तीनों गाड़ी वापस दिलवाले की कृपा करें  तीनों गाड़ियों की अलग-अलग लोकेशन आ रही है सभी गाड़ी भोपाल मध्य प्रदेश में ही बताई जा रहे हैं पंकज महावर पुत्र बाबूलाल महावर इंदिरा गांधी नगर कॉलोनी कोटा 9079779434

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *