माझी समाज की 12 समस्याओं को लेकर फिशरमैन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव भावरिया ने वचन पत्र समिति को सोप मांग पत्र
भोपाल मध्य प्रदेश एमजी सरवर की रिपोर्ट
भोपाल मध्यप्रदेश मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिव भंवरिया के नेतृत्व में मछुआ कांग्रेस के करीब सौ से अधिक पदाधिकारियों ने कांग्रेस वचनपत्र समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिह से भोपाल मे भेंट कर मछुआ कांग्रेस द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ को वचनपत्र में जोड़ने हेतु 15 मई को दिए गए 12 बिन्दुओं वाले पत्र के संबंध मे सारे बिन्दुओं को जस का तस वचनपत्र में जोड़े जाने पर विस्तार से बिन्दुसार चर्चा की जिस पर श्री राजेन्द्रसिह ने आश्वस्त किया कि आपके व्दारा दिए गए इस पत्र के प्रत्येक बिन्दुओं पर वचनपत्र समिति में विस्तार से विचार किया गया है और वचनपत्र में प्रकाशन से पूर्व पार्टी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी से विचार विमर्श करना है।
इस अवसर पर मछुआ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश बाथम प्रदेश सचिव व प्रदेश प्रभारी सीमा केवट भोपाल शहर अध्यक्ष मुकेश बाथम राकेश माझी प्रदीप माझी सहित दतिया ग्वालियर भोपाल शिवपुरी हरदा विदिशा जिलों के सौ से अधिक पदाधिकारी उपस्थित थे