अजब गजबइंटरनेशनलउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़दुनियानेशनलभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन
रायसेन के यशवंत गार्डन में 8 अगस्त को होगी रूद्र पूजन
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
राय
रायसेन। नगर के यशवंत गार्डन में 08 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे रूद्र पूजन का आयोजन किया गया है। सावन के पवित्र माह में आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैंगलोर आश्रम से स्वामी जी द्वारा वैदिक पंडितों के द्वारा रूद्र पूजा करवाई जाएगी। आयोजकों द्वारा उक्त पूजन में नगर के धर्मप्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।