भोपालमध्य प्रदेश

सोनम के पिता फिर बोले – ”सब झूठ बोल रहे हैं… राज कुशवाह तो मेरे साथ काम कर रहा था!”

इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया

सोनम के पिता फिर बोले – ”सब झूठ बोल रहे हैं… राज कुशवाह तो मेरे साथ काम कर रहा था!”

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को मास्टरमाइंड बताया और राज कुशवाह-सोनम के बीच हुई कॉल डिटेल से लेकर अन्य सबूत भी पेश करते हुए इस मामले में विशाल चौहान, आकाश कुशवाह को भी गिरफ्तार किया है

… लेकिन सोनम के पिता पुलिस के सबूतों को महज कहानी बता रहे हैं… उन्होंने गिरफ्तारियों के बाद फिर मीडिया से कहा कि सब झूठ बोल रहे हैं… राज कुशवाह तो मेरे गोदाम में काम करता है और वो परसों तक मेरे साथ ही काम कर रहा था, तो वो इस हत्याकांड में कैसे शामिल हो सकता है..? राज ऐसा लड़का नहीं है… सोनम के पिता ने पुलिस के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सारे आरोप झूठे हैं… पुलिस खुद को बचाने के लिए उक्त बच्चे पर आरोप लगा रही है… सोनम के पिता ने यहां तक कहा कि इस हत्याकांड में पुलिस वाले भी शामिल हैं… अब पुलिस वाले मुझे नोटिस दें या फिर मैं उन्हें नोटिस भेजूंगा… मुझे मामले में सीबीआई जांच चाहिए… मेघालय के सीएम और डीजीपी तक इस मामले में गलत बोल रहे हैं, वे अपने पुलिस वालों को बचाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं… वहीं पुलिस का कहना है कि हमने जब सोनम की कॉल डिटेल खंगाली तो सोनम लगातार राज कुशवाह के सम्पर्क में थी और आरोपियों ने शिलांग से ही हथियार खरीदे थे… पुलिस का कहना है कि हमें शक तब हुआ कि यदि सोनम की भी हत्या होती तो हथियार राजा के शव के पास ही मिलते, लेकिन जब हथियार अलग जगह मिले तो साफ हो गया कि सोनम की हत्या नहीं हुई और वह ही इस साजिश में मास्टरमाइंड है… वहीं पुलिस इंदौर के उस युवक की भी तलाश कर रही है जिसने इस हत्या की योजना तैयार की और हत्यारों को मेघालय भेजा..!*चौथा आरोपी भी पकड़ाया…*

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौथा अरोपी आनंद भी बीना से पकड़ाया… वहीं अन्य तीन को इंदौर पुलिस मेडिकल के लिए लेकर पहुंची जिला अस्पताल… कोर्ट पेशी के बाद शाम को शिलांग पुलिस आरोपियों को ले जाएगी अपने साथ..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *