ट्यूशन पढ़कर लौट रहे 7 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट
शिवपुरी -/ मीट मार्केट के रास्ते से ट्यूशन पढ़कर लौट रहे 7 साल के बच्चे को कल शाम आवारा कुत्तों के झुंड ने बनाया अपना शिकार, बच्चे के गाल पर किया हमला, वहां पर मौजूद लोगो ने बच्चे को कुत्तों के झुंड से बमुश्किल बचाया , वहां पर लोग मौजूद नहीं होते तो बच्चे की जा सकती थी जान। मीट मार्केट पर मीट की दुकानों के वजह से यहां पल रहे है 20 से 30 आवारा कुत्ते,कई राहगीरों को भी बना चुके है अपना शिकार,
घायल बच्चे अशद (निवासी मोतीबाबा) के पिता सोनू ने बताया की मेरा बेटा और अन्य बच्चे रोज इसी रास्ते से निकलकर ट्यूशन जाते है, और इसी रास्ते पर 20से 30 आवारा कुत्तोंका झुंड इस रास्ते पर बैठा मिलता है,जो की वहां से निकलने वाले राहगीरों को अपना शिकार बनाते है, पर आज उन आवारा कुत्तों ने मेरे 7 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया और बुरी तरह उसे घायल कर दिया है जिससे मेरे बच्चे के अंदर उन आवारा कुत्तों को डर बैठ गया है।।