नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी नाराज प्रेमी ने कैब में 23 वर्षीय पार्टनर पर कई बार चाकू से हमला किया है। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की हालत गंभीर है। वहीं, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब युवती पहले से बुक कैब में जाने के लिए बैठ रही थी। घायल युवती को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, कैब चालक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपित को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के समय इस्तेमाल चाकू बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच के मुताबिक, वह गुरुग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।