*साक्षी मर्डर केस अपडेट*
आरोपी साहिल खान से शुरुआती पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
साहिल ने पहचान छुपाकर की थी साक्षी से दोस्ती
हकीकत पता चलने के बाद साक्षी ने बना ली थी उससे दूरी
इसी बात को लेकर 2 दिन पहले साक्षी का हुआ था साहिल से झगड़ा
साक्षी के हाथ पर “प्रवीण” नाम का टैटू देखकर आपा खो बैठा साहिल
सोशल मीडिया पर कलावे के साथ-साथ रुद्राक्ष की माला के साथ भी फोटो है साहिल का
स्थानीय लोगों के अनुसार साहिल ने यहां अपना नाम सबको सनी बता रखा था
कई दिन पहले ही कर ली थी साक्षी की हत्या की प्लानिंग
साहिल ने खरीदा था लंबा चाकू चाकू अभी बरामद नही
स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हम पूरे पेशेवर तरीके से जांच करेंगे और इस आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे