राजस्व महाअभियान के तहत ई केवाईसी का काम घर-घर पहुंचकर किए जाने से ग्रामीणों में हर्ष
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
राजस्व महाअभियान के तहत ई केवाईसी का काम घर-घर पहुंचकर किए जाने से ग्रामीणों में हर्ष
बेगमगंज,
संपूर्ण प्रदेश में शासन के निर्देश अनुसार ई केवाईसी का काम प्रगति पर है राजस्व विभाग द्वारा ढोड़ी पिटवाकर विशेषकर किसानों को सूचना दी गई है कि वे अपने भूमि के दस्तावेजों की ई केवाईसी कराएं ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके इसको लेकर एमपी ऑनलाइन और क्योस्क सेंटर संचालको को प्रशिक्षित कर निशुल्क ई केवाईसी करने को कहां गया एसडीएम सौरभ मिश्रा स्वयं मैदान में उतरे और केंद्र पर पहुंचकर अपने हाथों से किसानों को ई केवाईसी करके दी अब इस अभियान के तहत पटवारी अपने-अपने हलके में गांव-गांव पहुंचकर किसानों के घर-घर जाकर ई केवाईसी का कार्य कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है घर बैठे उनका यह काम होने से उनके समय की बचत भी हो रही है और शासन के निर्देशों का पालन भी पूरी तरह से हो रहा है।
एसडीएम सौरभ मिश्रा के निर्देशन में
पटवारी हल्का नंबर 25
महुआखेड़ा पटवारी हल्का नंबर 26
खामखेड़ा खिरेंटी में
पटवारी प्रदीप शर्मा द्वारा ई केवाईसी का प्रचार प्रसार और ई केवाईसी की जा रही है उक्त कार्य क्रॉप सरवेयर द्वारा एवं पीडीएस द्वारा भी केवाईसी का कार्य ग्राम में किया जा रहा है।
राजस्व प्रशासन के इस कार्य से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है ग्राम के रहवासियों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए राजस्व विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
फोटो