हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इंदौर प्रेस क्लब एवं स्टेट प्रेस क्लब में भाजपा ने भेंट किया तिरंगा
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
पत्रकार साथियों के साथ प्रेस क्लब एवं स्टेट प्रेस क्लब परिसर में लगाया तिरंगा झंडा
इंदौर 11 अगस्त 2024। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी मीडिया टीम द्वारा इंदौर प्रेस क्लब एवं अभिनव कला समाज में स्टेट प्रेस क्लब,मप्र को तिरंगा ध्वज भेंट किया। इंदौर प्रेस क्लब सचिव श्री हेमंत शर्मा एवं साथियों ने भाजपा मीडिया टीम के साथ इंदौर प्रेस क्लब परिसर में तिरंगा लगाया। उसके पश्चात स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल एवं क्लब के सदस्यों ,पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में स्टेट प्रेस क्लब परिसर में तिरंगा लगाया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दीपक जैन टीनू,प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, श्री आलोक दुबे श्री प्रेम व्यास ,मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, वरुण पाल एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।