पर्यटकों को खतरे से बचने के लिए बेरीगेट लगाकर वन कर्मचारी तैनात
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
पर्यटकों को खतरे से बचने के लिए बेरीगेट लगाकर वन कर्मचारी तैनात
रायसेन बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा भीड़ वाला प्राकृतिक पर्यटन स्थल महादेव पानी इन दोनों सुना है यहां बीते साल हुए हादसे के बाद प्रशासन ने पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है इस साल भी यहां पर्यटक नहीं जा पा रहे हैं हाईवे से लगभग 10 किलोमीटर दूर इस स्थान तक पैदल पहुंचना मुश्किल होता है मुख्य मार्ग पर बेरीगेट लगाकर वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है यहां ऊंची चट्टानों से पानी गिरता है जिसका आनंद लेने हजारों पर्यटक पहुंचते थे लेकिन जगह खतरनाक फिसलन वाली और इसके रास्ते पर नदी होने से खतरा बढ़ जाता है यहां बीते साल हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी उस दुर्घटना को देखते हुए प्रशासन ने वन परीक्षित रायसेन पश्चिम अंतर्गत खरबई स्थित महादेव पानी पर कैलाश नारायण शर्मा उप वनक्षेत्रपाल,प्रदीप श्रीवास्तव वनपाल,राधा सोलंकी वनपाल,ममता धाकड़ कार्यवाहक वनपाल,राजा खान कार्यवाहक वनपाल,राहुल मेहरा वनरक्षक,मोती सिंह यादव वनरक्षक,उमेश टांक वनरक्षक सभी वन कर्मचारी पर्यटकों की सुरक्षा में अपने कार्य को बखूबी निभाने में लगे हुए हैं