उज्जैन समाज की बेटी सुश्री वैदिका लीलाधर कहार ने किया प्रदेश स्तर पर समाज को गौरवान्वित। कालीदास संकुल,उज्जैन में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता कालीदास समारोह में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*kranti…..जिस प्रकार सही मौके पर खड़े होकर बोलना एक साहस है….*
*उसी प्रकार खामोशी से बैठकर दूसरों को सुनना भी एक दुर्लभ साहस है!!!…*
*उज्जैन समाज की बेटी सुश्री वैदिका लीलाधर कहार ने किया प्रदेश स्तर पर समाज को गौरवान्वित। कालीदास संकुल,उज्जैन में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता कालीदास समारोह में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर,उज्जैन की कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा विभाग द्वारा 10,000/- रु. की नगद राशि पुरस्कार प्रदान की गई।और सम्मानित किया गया अपने माता-पिता के साथ हमारे प्रदेश एवं समाज का मान बढ़ाया आप नई ऊंचाइयों को छुओ और हमेशा हम सब को गौरवान्वित करो ऐसी बाबा महाकाल से कामना है।*
*मध्य प्रदेश माझी आदिवासी पंचायत समाज उज्जैन के द्वारा 12 जनवरी 2025 रविवार को सम्मानित किया जाएगा हमारे समाज के गौरव हमारे समाज के बच्चों के भविष्य को देखते हुए सभी सामाजिक बंधुओ को बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर समाज क्षेत्र में काम करना चाहिए इन बच्चों के भविष्य के लिए पूरे मध्य प्रदेश में एक नई क्रांति की जरूरत है माझी आदिवासी पंचायत समाज प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा उज्जैन*