*मध्यप्रदेश में जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान कल होगा*
*भोपाल:* सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में कल जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों और जिलों की सूची तैयार कर ली है।
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम को एक से अधिक जिलों का प्रभार सौंपा जाएगा, जबकि सीनियर मंत्रियों को भी एक से ज्यादा जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी। पहली बार मंत्री बने नए मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार मिलेगा, ताकि उन्हें प्रशासनिक अनुभव प्राप्त हो सके।
वर्तमान में मोहन कैबिनेट में 33 मंत्री हैं और मध्यप्रदेश में 55 जिले हैं, इसलिए कई मंत्रियों को एक से अधिक जिलों का प्रभार मिलने की संभावना है। यह निर्णय प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा और दिशा ला सकता है।