शासकीय हाई स्कूल ऊमरखोह में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक रामविशाल खरे एवं मा शाला उमरखोह में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर आज संयुक्त रूप से बिदाई समारोह
जिला ब्यूरो उपेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ विदाई समारोह
बेगमगंज ,
शासकीय हाई स्कूल ऊमरखोह में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक रामविशाल खरे एवं मा शाला उमरखोह में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर आज संयुक्त रूप से बिदाई समारोह शाला के शिक्षकों , शिक्षिकाओं स्टॉफ के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया।
संस्था के प्राचार्य एमएल बघेले एवं शिक्षक राजेश साहू एवं स्टॉफ के कमलेश गुप्ता ,बलवीर साहू , रघुवीर सिंह लोधी , अरविंद साहू , श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा , श्रीमती बिंदु सराठे , श्रीमती साधना शर्मा , वीरेंद्र मिश्रा इत्यादि के द्वारा भी
दोनों शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
वर्षो संस्था में सेवाएं देने वाले शिक्षक रामविशाल खरे एवं सन्तोष मिश्रा की ससम्मानपूर्वक बिदाई देते समय बीएसी अनिल चौहान , सरपंच महाराज सिंह लोधी ,जनशिक्षक अजय ठाकुर,राकेश पराशर एवं विकासखंड से अन्य शिक्षक साथी मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों एवं शाला के विद्यार्थियों द्वारा भी सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों का उपहार देकर सम्मान करते हुए भावपूर्ण बिदाई दी ।
फोटो – शा. हाई स्कूल उमरखोह में शिक्षकों के बिदाई समारोह का ।