खरगोन म.प्र.. थाना -: बलकवाड़ा दिनांक 13/05/25 को थाना मल्हार जिला कटुआ जम्मू पुलिस को अपहर्ता और आरोपी दोनो को सुपुर्द किया गया
धार मध्य प्रदेश से सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
थाना -: बलकवाड़ा
दिनांक 11-5-25 को संदेही लोगों पर नजर रखने के दौरान मुखवीर द्वारा ग्राम निमरानी श्रीब्रद पोलीबेग लिमिटेड कम्पनी में एक लड़का काम करता है जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला है मुखबीर की सूचना पर जांच पड़ताल हेतु थाना बलकवाड़ा पुलिस टीम पहुंची लडके से पूछताच की तो पता चला कि लडका थाना मल्हार जिला कठुआ जम्मू का रहने वाला है जो एक लड़की को भगा कर लाया है उसके बाद लडका लडकी को पुलिस चौकी खलटाका पर लाया गया, लड़की की आयु कम प्रतीत होने से पुछताछ की गई, लड़के ने अपना नाम विपन कुमार पिता ठाकरदास पंडित उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 ग्राम थाल लोहाई जिला-कठुआ (जम्मू) तथा लड़की की उम्र करीब 16-17 साल निवासी ग्राम बदनोटा तहसील लोहाई मल्हार जिला कठुआ (जम्मू)बताया,
लड़के के हाव-भाव संदिग्ध परिलक्षित होने से, थाना-मल्हार जिला कठुआ जम्मू के थाना प्रभारी से चर्चा की गई, जिनके द्वारा बताया गया कि लड़की की मां की तरफ से थाने पर दिनांक 4-5-25 को लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है।
जम्मू पुलिस की सुचना पर संबंधित थाने की FiR मेल से ली गई। जो अप क्र 08/25 की धारा 137(2) है
लड़की, को जम्मू पुलिस के आने तक स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात, सुरक्षार्थ वन स्टेप सेंटर खरगोन में रखा गया है ।
तथा आरोपित विपन कुमार को पुलिस चौकी खलटाका पर, रखा गया है।
आज दिनांक 13/05/25 को थाना मल्हार जिला कटुआ जम्मू पुलिस को अपहर्ता और आरोपी दोनो को सुपुर्द किया गया
इस कार्यवाही में थाना बलकवाड़ा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा