एबीवीपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ITI कॉलेज के सामने की गंदगी और सड़क की समस्या को लेकर जताई नाराज़गी
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
एबीवीपी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ITI कॉलेज के सामने की गंदगी और सड़क की समस्या को लेकर जताई नाराज़गी
कन्नौद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कन्नौद द्वारा सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को एक ज्ञापन सौंपा गया। परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद द्वारा ITI महाविद्यालय के सामने निरंतर फैलाए जा रहे कचरे और सड़क की बदहाल स्थिति पर नाराज़गी जताई।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिक्षण संस्थानों को देश में मंदिर का दर्जा प्राप्त है, लेकिन कन्नौद में ITI कॉलेज के सामने वर्षों से नगर परिषद द्वारा कचरा डाला जा रहा है, जिससे आसपास का क्षेत्र गंदगी से भर गया है। इस गंदगी के कारण गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है, जिससे विद्यार्थी और कॉलेज स्टाफ प्रभावित हो सकते हैं।
इसके साथ ही परिषद ने यह भी बताया कि कॉलेज संचालित हुए कई वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक वहाँ कोई पक्की सड़क नहीं बनी है। बारिश के मौसम में विद्यार्थियों को कीचड़ और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
एबीवीपी ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज के सामने से कचरा हटाया जाए और जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन नगर में उग्र आंदोलन करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।