टीम अर्जुन भईया के द्वारा विशाल बाईक रैली पहुंची मतंगेश्वर महादेव मंदिर….
मां अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती के उपलक्ष्य में गंज कुटी से मतंगेश्वर महादेव मंदिर तक पाल समाज के द्वारा विशाल बाईक रैली का हुआ आयोजन
गनेश रैकवार कि रिपोर्ट
राजनगर / राजनगर क्षेत्र में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीम अर्जुन भईया एंव पाल समाज के द्वारा विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बागेश्वर धाम गंज कुटि तिराहा से लेकर मतंगेश्वर महादेव मंदिर खजुराहो पहुंची ।
रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमे प्रमुख रूप से मूलचंद पाल खेरी, कमलेश पटेल घूरा, पप्पू पाल खजुराहो, बबलू मनोज पाल खजुराहो ।
मीडिया के माध्यम से युवा नेता अर्जुन पाल का कहना है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाल समाज के द्वारा विशाल वाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगो भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ आगामी समय यह रैली और भव्यता के साथ निकाली जाएगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से युवा नेता अर्जुन पाल पुष्पेंद्र मातो लखेरी कैलाश पाल घूरा बमीठा कांशीराम पाल दिनेश पाल मनोज पाल हिरदेश पाल जीवन पाल राजेश पाल बृजेंद्र पाल एवं पाल समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।