मांझी महासभा के नेतृत्व में स्व फूलन देवी देवी जी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा की गई
क्रांतिकारी रवि रैकवार की रिपोर्ट
दिनांक 25/07/2024 स्थान बल्देवगढ़ मंगल भवन में मध्यप्रदेश मांझी महासभा के नेतृत्व में स्व फूलन देवी देवी जी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्ण चर्चा की गई महासभा के विस्तार के लिए सभी से विचार लिये गये कार्यक्रम में विभिन्न गाँव के लोग सम्मिलित हुए जिन्होंने अपने विचार रखे एवं प्रशासन द्वारा और राजनीतिक दलों द्वारा जिस प्रकार से नज़र अन्दाज़ किया जा रहा है उसका सामाजिक लोग समय आने उसका करारा जावाब देंगे।
सभा में आज सर्व सहमति से मध्यप्रदेश मांझी महासभा के ज़िला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है जिसमे रोकी रैकवार पलेरा जी को ज़िला अध्यक्ष बनाया गया है
आज़ाद अरविंद रैकवार ने कहा है राजनीतिक दलों द्वारा जिस प्रकार से नज़र अन्दाज़ किया जा रहा है वह निराशाजनक है क्योंकि टीकमगढ़ ज़िले में 1:50 लाख रैकवार समाज के मतदाता है लेकिन संगठित न होने के कारण कोई भी नेता समाज को महत्व नहीं देता है इसलिए समाज को संगठित करने लिए लगातार माझी महासभा प्रयास कर रही है।
आजके कार्यक्रम में आज़ाद अरविंद, चंद्रेश रैकवार (सरपंच), चन्द्रभान रैकवार (सरपंच) , बिट्टू, रवि,फ़ुलचन्द्र,वीरेंद्र,जयप्रकाश आदि सेकड़ो सामाजिक लोग उपस्थित रहे।