मध्य प्रदेश

आकांक्षी जिलों में देश में चौथे नंबर पर आया छतरपुर , कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की मेहनत लाई रंग


—————————————————–

देश मे कृषि के क्षेत्र में पहला और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में दूसरा स्थान पाया

फिर एक बार आकांक्षी जिलों की समीक्षा बैठक में फरवरी माह के परिणाम में देश के आकांक्षी 115 जिलों में शामिल छतरपुर पूरे देश में चौथे नंबर पर आया,कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह छतरपुर को अच्छे पायदान पर रखने के लिए अक्सर करते है विभाग बार समीक्षा, विभागों के साथ समन्वय एवं समीक्षा का परिणाम आया सामने,इस बार कृषि के क्षेत्र में देश में छतरपुर पहले पायदान पर रहा वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में देश में छतरपुर दूसरे पायदान पर रहा,इससे पहले भी कृषि के क्षेत्र में छतरपुर आकांक्षी जिलों में देश में पहले पायदान पर आ चुका है, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह बोले यह परिणाम बताता है कि हमारे अनेक विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों कितनी मेहनत कर रहे है जो आज देश में छतरपुर चौथे पायदान पर आया।

 

 

24×7 live khabhar
ब्यूरो रिपोर्टर गनेश रैकवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *