धामनोद के कैलाश यादव गवली समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने…. कई लोगों ने बधाई दी…
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
धामनोद के कैलाश यादव गवली समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने…. कई लोगों ने बधाई दी…
धामनोद। नगर के कैलाश यादव संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुए। रविवार को संत श्री सिंगाजी गवली समाज प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति श्री भीलट देव तपोभूमि शिखर धाम नागलवाड़ी पर हुई।
समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सखाराम यादव का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद संगठन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नवागत प्रदेश अध्यक्ष पद पर कैलाश यादव धामनोद को मनोनीत किया गया। बताया कि इस मौके पर
कार्यकारी संगठन को 28 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए है। संगठन के द्वारा सभी 28 नामो पर विचार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई । कैलाश यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नागलवाड़ी भिलट देव मंदिर के मुख्य पुजारी राजेन्द्र बाबा सहित मंदिर समिति अध्यक्ष दिनेश यादव, समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय पटेल, सखाराम यादव,तिलोकचंद यादव,सुखदेव यादव, कमल सेठ,अंतिम नेता,राजेंद्र यादव,उमाशंकर यादव,श्रवण यादव,महिमाराम यादव,विष्णु यादव, माखन यादव, हुकुम यादव,महेश यादव, रमेश यादव, बालू पटेल, कमलेश यादव, राजेश यादव, दयानंद यादव,रमेश यादव,धामनोद स्थित सिंगाजी मंदिर समिति की युवा टीम में सागर यादव सचिन यादव दीपक यादव शुभम यादव विक्रम धनगर बबलू यादव प्रवीण बडवा आयुष यादव नितिन यादव अनिल यादव ने स्वागत कर बधाई दी। गौरतलब है कि कैलाश यादव समाज में कई विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं और समाज में कार्य के प्रति लगातार समर्पण के चलते उन्हें इस पद पर चुना गया है। वही धामनोद के अन्य समाज सेवियों द्वारा और स्नेहीजनों ने बधाई दी है।
कैलाश यादव ने सभी युवाओं साथियों व वरिष्ठ समाज सेवियों का आभार व्यक्त किया।