भोपालमध्य प्रदेश

जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों एवं आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।

महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट

जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों एवं आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देश

निवाड़ी/कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अधिकारियों के साथ आमजन से प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग अधिकारी को अतिशीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अधिकारियों को जनसुनवाई में आमजन से प्राप्त आवेदनों तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्परता से संतुष्टि पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रत्येक आवेदक ने कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाई, आवेदन पर कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर निराकरण किया गया। आज जनसुनवाई में 67 प्राप्त हुए। सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, पेंशन सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की गई।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अधिकारियों एवं आमजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज मैं भी रक्तदान करके आया हूं, आप भी रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री विनीता जैन, श्री राजेन्द्र मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *